विधायक गोपाल मंडल की राह पर बेटा आशीष मंडल, पुलिस के प्रति विवादित बयान दिया लोगों से कहा पुलिस परेशान करे तो कहना हम गोपाल मंडल के आदमी है. इसके बाद आँख उठाकर पुलिस ने देखा तो उसका आँख निकाल लेंगे

नवगछिया के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल अब अपने पिता की राह पर चल रहे हैं आशीष मंडल ने गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है पुलिस के प्रति ये बयान दिया है मंच से लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस वाला आपको परेशान करे तो आप कहिए हम गोपाल मंडल के परिवार से हैं इसके बाद भी अगर कोई पुलिस वाला आँख उठाकर देख लिया तो हम उसका आँख निकाल लेंगे
यह वीडियो तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा के इस्माइलपुर देवन मंडल टोला का बताया जा रहा है ।
इस वायरल वीडियो की पुष्टी न हम, न हमारा चैनल करता है।





















