बिहार में आज ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आखिरी दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की 14वें दिन लंबी इस यात्रा में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंच गए हैं। शनिवार को यात्रा की शुरुआत सारण से हुई है और अंतिम पड़ाव आरा में होगा।

यात्रा की शुरुआत छपरा के दरौंधा स्थित उमाशंकर सिंह कॉलेज से हुई। इसके बाद यात्रा एकमा चौक, एकमा विधानसभा होते हुए छपरा पहुंची। यहां स्वागत के बाद यात्रा दाउदपुर और माझी विधानसभा की ओर बढ़ी। फिर यात्रा राजेंद्र कॉलेज, भगवान बाजार, दरोगा राय चौक, राजेंद्र स्टेडियम और जंगा चौक होते हुए भोजपुर जिले में दाखिल होगी।

इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखे हमले बोले। अखिलेश यादव ने कहा, अवध की जनता ने बीजेपी को हटाया है, अब मगध के लोग भी बीजेपी को हटाएंगे। बीजेपी का पलायन होगा। यह SIR धोखे देने की बात है, यह सिरफिरा फैसला है। आयोग का इस समय फैसला लेने का मतलब है कि वोट चोरी के साथ डकैती की तैयारी थी।

उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और बिहार की जनता को मैं बधाई देना चाहता हूं कि वे अपने वोट के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। बीजेपी बिहार से बाहर होगी और यह पलायन निश्चित है। बेरोजगार अब पलायन नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें यहीं रोजगार मिलेगा। तेजस्वी यादव ने जो नौकरियां दी थीं, जनता को आज भी याद है।
सीवान पहुंची राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा.. तेजस्वी-दीपांकर और सहनी ने BJP पर साधा निशाना
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, आज वोटर अधिकार यात्रा का आखिरी दिन है और अखिलेश यादव भी हमारे साथ जुड़े हैं। बीजेपी इस ऐतिहासिक यात्रा से डर गई है। इसी वजह से एनडीए बेचैन है. वे चाहे जितनी कोशिश कर लें, बिहार में अब उनकी वापसी नहीं होगी। कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच पटना में हुई झड़प पर भी तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ये लोग शुरू से हिंसक रहे हैं। ये कायर हैं। पूरा देश इनके असली चरित्र को जानता है।
राजद नेता मनोज कुमार झा ने INDIA गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा, “मताधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। यह यात्रा अब तेजस्वी यादव या राहुल गांधी के वश में नहीं रह गई है बल्कि जनता के दिल में उतर गई है। जाहिर तौर पर इस यात्रा की जो गूंज सुनाई दे रही है, वह केवल बिहार में नहीं है बल्कि बिहार के बाहर तक पहुंच चुकी है।”






















