नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकियों के भारतीय सीमा में घुसने पर पुलिस अलर्ट है.. मुजफ्फरपुर से पाकिस्तानी आतंकी घुसने से जुड़ी बड़ी अपडेड है.. ..सकरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में पाकिस्तानी आतंकी घूमते दिखने की चर्चा के बाद पुलिस अलर्ट पर है. कथित पाकिस्तानी आतंकी होने का दावा किया जा रहा है.. मोहम्मदपुर गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है.. वीडियो में हल्की दाढ़ी में दिख रहा है युवक को पाकिस्तानी आतंकी उस्मान होने का दावा किया जा रहा है.बताया जा रहा है कि मोहम्मदपुर गांव में कुछ लोग मुंडन कराकर कुछ बना रहे हैं रात के समय पाकिस्तानी आतंकवादी मो. उस्मान पहुंचता है और बातचीत कर खाना खाने के लिए मांगता है पैसा भी देने की बात करता है.. उसकी बोलचाल बिल्कुल पाकिस्तान की भाषा की तरह बताया गया है

वहां से कुछ देर बाद निकाल कर वह पैदल पिलखी पुल चौक की तरफ चला जाता है उसके बाद उसका कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है..दावा किया जा रहा है कि यह शख्स पाकिस्तान का इनामी आतंकी मो.उस्मान है..वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है ..पुलिस इस युवक की तलाश में जुट गई है ..इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है…बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो दो दिन पहले का है.. सकरा थाना की पुलिस इलाके में सघन जांच व तलाशी अभियान चला रही है..
गौरतलब है कि हाल ही में मोतिहारी क्षेत्र से पाकिस्तान के तीन आतंकियों के बिहार में घुसने की खबर सामने आई है..मोतिहारी पुलिस ने इन तीन आतंकियों पर 50- 50 हजार रुपये का इनाम की घोषणा की है.
भारत-जापान की दोस्ती की नई रफ्तार, पीएम मोदी और जापानी पीएम ने बुलेट ट्रेन में किया सफर
हालांकि पुलिस मुख्यालय द्वारा की गई गहन पड़ताल में यह साफ हो गया है कि जिन तीन पाकिस्तानी नागरिकों की चर्चा हो रही थी, उन्होंने बिहार में इंट्री नहीं की। कल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने प्रेस को जानकारी दी कि जांच में यह तथ्य सामने आया है कि तीनों पाकिस्तानी नागरिक दुबई से नेपाल के काठमांडू पहुंचे थे और वहां से सीधे मलेशिया चले गए। इस दौरान उनकी बिहार में एंट्री की कोई पुष्टि नहीं हुई।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक यह पुष्ट जानकारी नहीं है कि ये तीनों व्यक्ति जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं या नहीं। हालांकि, इन तीनों के पासपोर्ट विवरण सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद है और इस पर आगे जांच जारी है। हालांकि बिहार में इनकी मौजूदगी की आशंका खत्म हो गई है, फिर भी एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखा गया है। सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है और पुलिस-प्रशासन चौकस बना हुआ है।






















