‘इस वर्ष का बिहार विधानसभा चुनाव सिर्फ यह तय नहीं करेगा कि अगले 5 साल के लिए कौन मुख्यमंत्री होगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि अगले 25 वर्षों के लिए बिहार के विकास की दशा और दिशा क्या होगी।‘ यह बात जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शनिवार को बाजपट्टी (सीतामढ़ी) में एनडीए के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में कही।
संजय कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने बिहार के विकास और जनता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। पिछले 20 वर्षों में बिहार के जो कुछ लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को वोट नहीं दे पाये हैं, वे भी जब पुराने दिनों को याद करते हैं तो यही कहते हैं कि पूरे राज्य में अच्छी सड़कों का जाल बिछा है, भरपूर बिजली मिल रही है, सबको सुविधा और सम्मान मिल रहा है, यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की ही देन है। नीतीश कुमार जी ने बिना किसी भेदभाव के राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट फ्री बिजली की सौगात दी है।

इससे राज्य के ज्यादातर उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो हो गया है। सभी पेंशनधारियों के लिए मासिक पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ा कर 1100 रुपये कर दी गई है। इसलिए मैं आह्वान करता हूं कि बिहार के जिन कुछ लोगों ने अब तक उन्हें वोट नहीं दिया है, वे भी इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार जी को वोट देकर उनके द्वारा 20 वर्षों में किये गये विकास कार्यों का इनाम जरूर दे दें।
संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने पूरे राज्य में अच्छी सड़कों का जाल बिछाया है और कानून का राज स्थापित किया है, तभी विपक्ष के नेता बिना किसी डर के आराम से घूम रहे हैं। इसी बिहार में नीतीश कुमार जी ने जब वर्ष 2005 के जुलाई-अगस्त में ‘न्याय यात्रा’ की थी, तब कई जिलों में उन्हें नाव से जाना पड़ा था। उत्तर बिहार के हजारों गांवों में, जहां 2005 से पहले बरसात के दिनों में जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा था, आज लोग वाहन से आसानी से पहुंच रहे हैं। यह राज्य में बाढ़ का प्रभाव कम करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा किये गये कामों के कारण संभव हो पाया है।

संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा आरक्षण दिये जाने के कारण बिहार की पंचायती राज संस्थाओं में 57 प्रतिशत महिला प्रतिनिधि हैं। नौकरियों में आरक्षण मिलने के कारण बिहार पुलिस में महिला कर्मियों की संख्या देश में सबसे अधिक है। महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, मुख्यमंत्री जी ने अब सभी सभी इच्छुक परिवारों की एक-एक महिला को अपना काम शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये देने का फैसला किया है। इस राशि से उनके द्वारा शुरू रोजगार की समीक्षा कर आगे और दो लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। यह राज्य की आधी आबादी के हित में शुरू की गई एक क्रांतिकारी योजना है।
मधुबनी में विधायक हरिभूषण ठाकुर पर जनता का गुस्सा, विकास के मुद्दे पर घिरे
संजय कुमार झा ने कहा कि इस समय बिहार के विकास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी विशेष ध्यान है। पिछले दो वर्षों के केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष सहायता दी गई है। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने उद्योग और निवेश को आकर्षित करने के लिए पिछले दिनों विशेष सहायता पैकेज को मंजूरी दी है। अब अगले पांच साल में केंद्र और राज्य की एनडीए की डबल इंजन सरकार का पूरा फोकस बिहार में उद्योग लगाने, निवेश बढ़ाने और मुख्यमंत्री जी के निश्चय के अनुसार एक करोड़ लोगों को नौकरी या रोजगार देने पर होगा। इससे अगला पांच साल बिहार के विकास का स्वर्णिम काल होगा और अगले 25 वर्षों के विकास का मजबूत आधार तैयार करेगा।
आरा में राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में NDA के बड़े नेता मंत्री.. कुर्सी देखकर बढ़ गई हलचल !
संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में पूरे राज्य में घूम कर सभी जिलों को विकास योजनाओं की सौगात दी। इसी क्रम में जगत जननी मां जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौराधाम में भव्य जानकी मंदिर के निर्माण की घोषणा की, जिसका काम शुरू हो चुका है। संजय कुमार झा ने बताया कि एनडीए का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चल रहा है। इसके लिए पांचो घटक दलों के नेताओं की कुल 14 टीमें बनाई गई हैं और यह कार्यक्रम 22 सितंबर तक चलेगा। हमलोग राज्य में जहां भी जा रहे हैं, जो माहौल देख रहे हैं, उससे एनडीए को 225 से अधिक सीटें मिलना तय लग रहा है। सम्मेलन में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और सांसद देवेश चंद्र ठाकुर सहित एनडीए के पांचो दलों के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।






















