Bhagalpur News बिहार में बाढ़ की त्रासदी लगातार गहराती जा रही है. भागलपुर जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, वहीं नवगछिया में कोसी नदी भी उफान पर है. निचले इलाकों के लोग एक बार फिर सुरक्षित जगहों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं.रविवार शाम पांच बजे भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.74 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से छह सेंटीमीटर ऊपर है. पिछले 24 घंटे में गंगा 12 सेंटीमीटर बढ़ी है. टीएमबीयू हॉस्टल, बूढ़ानाथ, सखीचंद घाट, दीपनगर और किलाघाट समेत कई मोहल्लों में पानी भर गया है. वार्ड संख्या 1, 9, 17, 18, 21 और 22 के गंगा किनारे बसे घर जलमग्न हो चुके हैं.
Chhapra News मसूरिया के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी, चाकू से गोदकर की गई हत्या
नगर निगम क्षेत्र में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सखीचंद घाट से बूढ़ानाथ घाट जाने वाला मुख्य रास्ता पूरी तरह डूब चुका है. आदमपुर बैंक कॉलोनी और मानिक सरकार घाट किनारे बने घरों में पानी घुस गया है. दीपनगर घाट के पास करीब 50 घर चारों तरफ से पानी से घिर गए हैं.नाथनगर अनुमंडल के शंकरपुर और रत्तीपुर बैरिया पंचायत के साथ श्रीरामपुर और गोसाईंदासपुर गांवों में हालात बिगड़ गए हैं. यहां की सड़कों पर पानी भर गया है और निचले इलाकों के घर जलमग्न हो चुके हैं. बीते हफ्ते पानी घटने पर कुछ लोग अपने घर लौटे थे, लेकिन अब लगातार तीसरी बार जलस्तर बढ़ने से वे फिर से पलायन करने को मजबूर हैं. लोग नावों के सहारे टिल्हा कोठी, किलाघाट और प्रशासनिक भवन के पीछे अपना सामान ले जाकर रख रहे हैं.






















