Bihar VIP Security News: बिहार सरकार ने राज्य में वीआईपी सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार चाहती है कि खास हस्तियों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई तकनीकी कमी न रह जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने हाईटेक उपकरणों और बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खरीद को हरी झंडी दे दी है।
दरअसल, वीआईपी सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा दल (एसएसजी) के लिए आधा दर्जन पोर्टेबल मिनी जैमर और तीन फाइव-जी माउंटेड जैमर वाहन खरीदे जाएंगे। इसके अलावा 25 हैंडहेल्ड सर्च लाइट और प्रोजेक्टर भी सुरक्षा दल को उपलब्ध कराए जाएंगे। गृह विभाग ने इसके लिए 21.37 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
बिहार चुनाव से पहले NDA को बड़ा झटका.. जेडीयू और बीजेपी के तीन दिग्गज नेता RJD में शामिल
इसी के साथ, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) की क्षमता को और मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे। इसमें 20.57 करोड़ रुपये की लागत से एक दर्जन बॉम्ब सूट, दस बॉम्ब ब्लैंकेट, दस बॉम्ब बास्केट व सेफ्टी सर्किल, 31 एलईडी सर्चलाइट शामिल हैं। जवानों की फिटनेस बनाए रखने के लिए 50 लाख रुपये की लागत से जिम उपकरण भी लिए जाएंगे।
Bihar Politics: पीएम मोदी की माता को लेकर अपशब्दों पर सियासत गरमाई.. NDA नेताओं ने खोला मोर्चा
सिर्फ इतना ही नहीं, वीआईपी सुरक्षा में बुलेटप्रूफ गाड़ियों का भी इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा। गृह विभाग ने अतिविशिष्ट श्रेणी के नेताओं और हस्तियों की सुरक्षा के लिए 15.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसमें छह बुलेटप्रूफ एसयूवी और पांच बुलेटप्रूफ कारें शामिल होंगी। इसके साथ ही, बिहार पुलिस की 20 पुरानी कारों की जगह 16 बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्युनर गाड़ियां खरीदी जाएंगी।
इस फैसले से साफ है कि बिहार सरकार सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती। बढ़ते तकनीकी खतरों और बदलते सुरक्षा मानकों को देखते हुए राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में बिहार में वीआईपी सुरक्षा पहले से ज्यादा सुदृढ़ और हाईटेक होगी।






















