Chhapra News श्रीनगर में देश की रक्षा करते हुए शहीद सारण जिले के दरियापुर प्रखंड अंतर्गत बेला शर्मा टोला निवासी वीर सैनिक छोटू शर्मा का पार्थिव शरीर आज जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा, हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. पटना से शीतलपुर होते हुए जब शहीद का शव गांव लाया गया तो सभी के हाथ में तिरंगा लहराता नजर आया. गगनभेदी नारों के बीच लोगों ने अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी. गांव की गलियां ‘छोटू शर्मा अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठीं. शहीद के अंतिम संस्कार में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए.
बिहार में आज फिर बारिश के आसार, 23 जिलों में अलर्ट जारी
इस अवसर पर विजय कुमार सिंह,भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, सुमंत बाबा, छोटू ओझा,अमर नाथ शर्मा, राजद नेता कमलेश राय, कांग्रेस नेता तरुण तिवारी, पैथोलॉजिस्ट दीपक कुमार सिंह, शिक्षक विनय कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. शहीद छोटू शर्मा को मुखाग्नि उनके भतीजे रिशु कुमार ने पिपरा घाट पर दी. जैसे ही अग्नि दी गई, वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं. उपस्थित लोगों ने भावुक होकर नारे लगाये ‘जब तक सूर्य-चांद रहेगा, छोटू शर्मा का नाम अमर रहेगा’. शहीद छोटू शर्मा राष्ट्रीय राइफल्स की 24वीं बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात थे.
बांदीपुर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान उन्हें सिर में गोली लगी, जिससे उनकी शहादत हो गई. बताया जा रहा है कि छोटू शर्मा की शादी इसी वर्ष मई माह में मोतिहारी निवासी सुष्मिता कुमारी से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्हें ऑपरेशन सिंदूर में शामिल होने का आदेश मिला और वे 11 मई को जम्मू-कश्मीर रवाना हो गए थे. परिजन 7 सितंबर को उनकी छुट्टी पर घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद समाचार आ गया.






















