लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मंगलवार को पटना पहुंचे। वह मुजफ्फरपुर में होने वाले नवसंकल्प कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए कहे गए अपशब्द की कड़ी निंदा की और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।
पूर्व सांसद अरुण भारती की घर वापसी पर ग्रहण, अचानक कार्यक्रम को किया स्थगित
लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली नवसंकल्प कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी और उनकी मां के लिए कहे गये अपशब्द को लेकर निंदा की। साथ ही चिराग ने जीतन मांझी की ओर से सार्वजनिक रूप से 20 सीटों की डिमांड करने पर आपत्ति जताई है। केंद्रीय मंत्री ने जीएसटी में छूट पर खुशी जाहिर की और विशेष तौर से पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।
साथ ही चिराग ने जीतन मांझी की ओर से सार्वजनिक रूप से 20 सीटों की डिमांड करने पर आपत्ति जताई है। केंद्रीय मंत्री ने जीएसटी में छूट पर खुशी जाहिर की और विशेष तौर से पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।
चिराग ने कहा कि बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के विजन को आगे बढ़ाना है। एनडीए की ओर बुलाए गए बिहार बंद पर कहा कि राजद-कांग्रेस के मंच से गाली दी गयी। भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया। कहा कि कांग्रेस और राजद की संस्कृति है गाली देना। राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए तू तड़ाक की भाषा बोलते हैं। आप हमारे नीतियों से सहमत नहीं हैं, ठीक है, लेकिन गाली देना सही नहीं है। प्रधानमंत्री आपसे उम्र में भी बड़े हैं। उनके कार्यकर्ता गाली गलौज देने का काम करते हैं।






















