Bihar News बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना की सड़कों पर इस समय विपक्ष के तरफ से लगातार पोस्टर जारी कर लोगों की नजर अपने और खींचने में जुटा हुआ है इसी दौरान आज एक नया पोस्टर इंडिया गठबंधन के नेताओं के तरफ से पटना की सड़कों पर लगाई गई है जिसमें कई नए संदेश देने की कोशिश इस पोस्ट के जरिए की गई है। त्रिदेव नाम से पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें तीन युवा नेताओं – तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव – की तस्वीरें साथ-साथ नजर आ रही हैं।
15 सितंबर को सिमांचल में पीएम मोदी की रैली, विकास परियोजनाओं की होगी सौगात
पोस्टर का नारा है ,युवा ही नया भारत बनाएंगे। इसके ज़रिए महागठबंधन यह दिखाना चाहता है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों के बीच तालमेल मजबूत और लक्ष्य एक है एनडीए को सत्ता से बाहर करना।
तेजस्वी यादव को बिहार की राजनीति का चेहरा, राहुल गांधी को राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष की धुरी और अखिलेश यादव को उत्तर भारत के उभरते नेता के तौर पर पेश किया गया है।
राजद का यह कदम साफ संकेत देता है कि आने वाले चुनाव में युवा नेतृत्व, एकजुटता और बदलाव ही महागठबंधन की मुख्य रणनीति होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता इस “युवा तिकड़ी” के संदेश को कितना स्वीकारते हैं।






















