डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार पीटर नेवारो पिछले कुछ दिनों से भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे। मगर, अब एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने फैक्ट चेकिंग के जरिए दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। रूसी तेल का हवाला देकर भारत पर टैरिफ लगाने वाले अमेरिका के दोहरे रवैया का पर्दाफाश हो गया है। X की फैक्ट चेकिंग के बाद सच दुनिया के सामने आ गया है, जिससे पीटर नेवारो बुरी तरह से भड़क गए हैं। फैक्ट चेक करने के लिए उन्होंने एलन मस्क को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है
पीटर नेवारो ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, फैक्ट यह है कि भारत पर टैरिफ लगाने से अमेरिकी नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। रूस से तेल खरीदकर भारत रूसी युद्ध मशीनों को पोषित कर रहा है। इससे यूक्रेन और रूसी लोग मर रहे हैं। अमेरिकी लोगों को महंगे सामान खरीदने पड़ रहे हैं। भारत इस सच को नहीं झेल सकता है।
पीटर नेवारो की इस पोस्ट पर X ने फैक्ट चेकिंग की और पीटर पर गलत सूचना का आरोप लगाते हुए कम्युनिटी नोट लगा दिया। X ने अपनी फैक्ट चेकिंग में कहा-
भारत रूस से लाभ की बजाए उर्जा के लिए तेल खरीद रहा है और यह अमेरिकी सेक्शन का उलंघन नहीं है. अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया है. लेकिन अमेरिका खुद रूस से आज भी चीजें आयात कर रहा है. सेवाओं के मामलें में रूस के साथ अमेरिका का व्यापार मुनाफे में चल रहा है. यह सब पाखंड है






















