मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महिलाओं के रोजगार से जुड़े ग्रामीण विकास विभाग के पोर्टल का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने जागरूकता अभियान से जुड़ी गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास के संकल्प सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री शरवन कुमार, कई अन्य मंत्री और शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार की इस नई पहल के तहत महिलाएं अब इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। आवेदन करने पर महिलाओं को पहले चरण में ₹10,000 की आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके बाद रोजगार की प्रगति और जांच के आधार पर 6 महीने बाद अतिरिक्त ₹2 लाख दिए जाएंगे। राज्य सरकार का दावा है कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है। चुनावी वर्ष में लॉन्च हुए इस कार्यक्रम को महिला मतदाताओं को साधने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है।
नीतीश कैबिनेट पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी थी। अब इस पोर्टल के जरिए हजारों महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है।






















