कटिहार से रविवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कटिहार–कोढ़ा एनएच-31 पर फुलवरिया स्कूल के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। हादसे के वक्त बस में 45 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए और बड़ी दुर्घटना टल गई।
मिली जानकारी के अनुसार अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड से श्रद्धालु भगवती पूजा सम्पन्न कर कलश विसर्जन के लिए भागलपुर के कुप्पाघाट गंगा घाट जा रहे थे। रात करीब 9 बजे अचानक बस के इंजन से धुआं उठने लगा। यात्रियों ने चालक को तुरंत बस रोकने के लिए कहा। बस रुकते ही कुछ ही पलों में आग तेजी से फैल गई और पूरी बस धधक उठी। अचानक लगी आग से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार गूंज उठी। चारों ओर आग की लपटें थीं और टायर धमाकों की तरह फट रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 50 मिनट में आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी। हादसे के बाद श्रद्धालुओं को दूसरी बस की व्यवस्था कर भागलपुर भेजा गया, जहां वे कलश विसर्जन करेंगे। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। अगर समय रहते यात्री बाहर नहीं निकल पाते तो यह हादसा बेहद गंभीर रूप ले सकता था।






















