बिहार के राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक पंचायत सचिव के साथ ऑडियो वायरल हुआ तो इतना बवाल मचा था। उससे ज्यादा गालीबाजी का ऑडियो अब पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का सामने आया है।
राष्ट्रीय जनता दल के चर्चित विधायक भाई वीरेन्द्र और पंचायत सेवक के वायरल ऑडियो की खूब चर्चा हुई। उस ऑडियो की वजह से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक महकमे में भाई वीरेन्द्र और राजद की खूब किरकिरी हुई। यह मामला थाना तक पहुँच गया और पंचायत सचिव ने भाई वीरेन्द्र पर जाति सूचक शब्दों का प्रोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। अब एक ऐसा ही एक और ऑडियो फिर वायरल हुआ है, जिसमें पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने न सिर्फ अपनी मर्यादा को तो तार-तार कर ही दिया, बल्कि इसके साथ-साथ तुमताम करते हुए खूब धमकी भी दी। इस वायरल ऑडियो ने भाई वीरेन्द्र के ऑडियो को भी फेल कर दिया।
यह बातचीत पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी के बीच हो रही है। इस ऑडियो में सांसद पप्पू यादव अधिकारी पर एक एंबुलेंस ड्राइवर को नौकरी पर रखने के लिए कथित तौर पर गाली-गलौज और धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो की शुरुआत में पप्पू यादव के पीए आदिल कॉल करते हैं और दूसरी तरफ शेखर झा नाम के एक शख्स बताये जाते हैं। इसके बाद सांसद खुद बात करते हुए एंबुलेंस ड्राइवर मनीष को नौकरी पर रखने के लिए दबाव डालते हैं। सांसद पप्पू यादव अधिकारी पर “लतखोरी” और पैसों के लिए इधर-उधर करने की बात कहते हैं। जब अधिकारी उनसे “इज्जत से बात करने” की गुजारिश बात करते हैं, तो पप्पू यादव का लहजा और सख्त हो जाता है। हालांकि, इस वायरल ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है, पर यह घटना सरकारी अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव और संवाद के गिरते स्तर को उजागर करती है। यह मामला अब जाँच का विषय बन गया है।
INSIDER LIVE इस ऑडियो का पुष्टि नहीं करता है.






















