दिल्ली से पटना पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजसभा संसाधन पटना एयरपोर्ट को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देखते जाइये 2025 में जीत की शुरुआत हुई है बहुमत एनडीए के पक्ष में था. उपराष्ट्रपति के चुनाव में जीत सुनिचित थी लेकिन इतना जादा वोट मिलेगा इसकी अपेक्षा नहीं थी. उम्मीद से जादा वोट मिला है. जिन लोगों ने वोट दिया ह्रदय से आभार और बिहार विधान सभा का चुनाव अब सामने है. इसमे भी इसी तरह का नजारा दिखेगा.जितना लोगों को अंदाजा नही है उससे जादा वोटों से जीतेगा सरकार बनाएगा
पटना में संविदा कर्मियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
तेजस्वी प्रसाद यादव के माई बहिन योजना को लेकर फॉर्म लोगों से भराने पर राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा अनर्गल बात यह की जा रही है मगर विपक्ष को कुछ दिखाई नहीं देता है सरकार के अच्छे काम यह विपक्ष का आपत्तिजनक कम है जो किया जा रहा है विपक्ष की सोच कुछ नहीं है बकवास बात कहती है विपक्ष हमारी सोच की कॉपी बिहार में सरकार कर रही है
Nda में सीट शेयरिंग पर फैसला समय पर हो जाएगा नेपाल के हालात पर हम लोग चिंतित हैं नेपाल हमारा पड़ोसी देश है और हम लोग को चिंता है वहां के मौजूदा हालात की






















