Bihar News लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने ‘विकास की उड़ान’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बिहार की राजनीति पर कई अहम बयान दिए. उन्होंने खुलकर कहा कि हर क्षेत्रीय दल की तरह उनकी पार्टी भी बिहार में सबसे बड़ी ताकत बनने का लक्ष्य रखती है.चिराग पासवान को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने के सवाल पर अरुण भारती ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि चिराग बिहार में एक बड़ी भूमिका निभाएं. उन्होंने यह भी कहा, “हो सकता है कि चिराग आने वाले दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री बनें.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और जिसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा, वही बिहार की सत्ता में बैठेगा. भारती ने भाजपा का उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय भाजपा भी बिहार में छोटी पार्टी थी. लेकिन आज वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर अरुण भारती ने कहा कि पार्टी ने अपनी बात एनडीए के सामने रख दी है और जल्द ही सब कुछ सामने होगा. उन्होंने यह भी कहा कि लोजपा हमेशा बिहार के लोगों के लिए आवाज़ उठाती रही है और एनडीए में भी मजबूती से अपनी बात रखती है. भारती ने गठबंधन की राजनीति पर जोर देते हुए कहा कि सहयोगियों के बीच खुलकर बात करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ‘मनभेद’ नहीं है.
फिलहाल लोजपा (रामविलास) एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है. लेकिन अरुण भारती के इस बयान से साफ है कि पार्टी भविष्य में बिहार की राजनीति में अपनी भूमिका को और बढ़ाना चाहती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और जिसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा, वही बिहार की सत्ता में बैठेगा. हो सकता है चिराग पासवान आने वाले दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री बनें.






















