बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर आगमन होते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें माला पहनाई, गुलाब का फूल भेंट किया और नारेबाजी कर माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया। हालांकि, नड्डा ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया लेकिन मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। बिना कुछ बोले वे सीधे एयरपोर्ट से बाहर निकल गए। उनके दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल है और माना जा रहा है कि यह यात्रा आगामी चुनावी रणनीति और संगठनात्मक बैठकों से जुड़ी हो सकती है।
चुनाव आयोग की नई पहल, अब जीविका दीदियां वोटिंग के लिए करेंगी महिलाओं को प्रेरित
बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती, प्रत्याशी चयन, चुनावी मुद्दों को अंतिम रूप देने और एनडीए में सीट बंटवारे जैसे अहम बिंदुओं पर मंथन होगा. पार्टी के शीर्ष नेता प्रदेश संगठन की रिपोर्ट, आंतरिक सर्वे, मौजूदा विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और क्षेत्रीय समीकरणों पर फीडबैक लेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. शनिवार को पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष की मौजूदगी में अहम बैठक होगी. इस बैठक में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप, पदाधिकारी और वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.






















