Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर ओवरब्रिज के पास दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े मिले। रेलवे पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार सुबह की है। इस घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।मृतकों की पहचान दानापुर, शांति नगर मुहल्ला निवासी बड़ी बहन रुचि और छोटी बहन स्वाति कुमारी के रूप में हुई है। रुचि की शादी एक डिफेंस अधिकारी से दिल्ली में हुई थी और वह केनरा बैंक, भगवानपुर शाखा में कार्यरत थीं। वहीं, स्वाति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को दी धमकी, कहा टिकटॉक बंद कर देंगे
पुलिस के मुताबिक दोनों बहनें चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थीं, इसी दौरान फिसलकर पटरी पर गिर गईं। चूंकि उस समय दोनों दिशाओं से ट्रेनें गुजर रही थीं, इस कारण वे कटकर गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरपीएफ द्वारा दोनों के परिजनों, विशेष रूप से पति से संपर्क कर जानकारी साझा की गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।






















