प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आए. पीएम मोदी बुधवार को बेतिया आए. यहां हवाई अड्डा मैदान परिसर से 12800 करोड़ की योजनाओं की सौगात उन्होंने दी. जबकि यहीं से जनसभा को भी संबोधित पीएम ने किया. जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे पीएम हेलीकॉप्टर से बेतिया आने वााले थे. हालांकि तय कार्यक्रम से देर पीएम पहुंचे और लोगों से इसके लिए माफी मांगा. उन्होंने कोलकाता में हुई देरी का जिक्र किया. जानकारी के अनुसार मंच पर राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर, कई केंद्रीय मंत्री समेत डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. जिस वजह से पीएम के साथ कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे.
आज 36000 करोड़ से सीमांचल को मिलेगी नई उड़ान, पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास
परियोजना के तहत बेतिया को 8 किलोमीटर का नया फोरलेन बाईपास भी मिलेगा। इसके बनने से शहरवासियों को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं नौतन और बैरिया की हर सड़क इस फोरलेन नेटवर्क से जुड़ जाएगी। बेतिया से पटना एक्सप्रेसवे और उससे जुड़े बाईपास व सड़कों को मिलाकर कुल 170 किलोमीटर लंबाई का यह प्रोजेक्ट क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को नई दिशा देगा।
प्रधानमंत्री ने बेतिया शहर को भी तीन बड़े सौगात दिया. इसमें बेतिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित करने, सिटी गैस पाइप आपूर्ति योजना का शुरूआत व बेतिया को एक फोरलेन बाइपास शामिल है. जबकि रक्सौल-जोगबनी के लिए नई ट्रेन को यही से झंडी दिखाई गयी. शाम पांच बजे पीएम यहां से गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए.






















