ओप्पो ने अपने F सीरीज लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए भारतीय मार्केट में अपनी नई F31 सीरीज लॉन्च कर दिए हैं. इस नई सीरीज के तहत एक साथ तीन 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. इस सीरीज में आपको F31, F31 प्रो और F31 प्रो+ मॉडल मिलेंगे. कंपनी का कहना है कि इन फोन में पावरफुल परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और मजबूत बिल्ड क्वालिटी दी गई है.
अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म ने की बंपर शुरुआत
ओप्पो के इस फोन में 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Mediatek 6300 एनर्जी चिपसेट लगाया गया है. फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है. पावर के लिए इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कैमरे सेक्शन की बात करें तो इसमें पीछे 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस सीरीज के प्रो मॉडल में आपको 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें Mediatek 7300 एनर्जी चिपसेट और 5219 mm² का सुपरकूल VC सिस्टम दिया गया है, जिससे फोन ज्यादा हीट नहीं होता है. इस डिवाइस में 12GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. बैटरी की बात करें तो इसमें भी 7,000mAh की बैटरी मौजूद है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.






















