लगातार दो दिनों से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के साथ हुई बात को सकारात्मक बताते हुए काम पर लौटने की घोषणा की. हड़ताल खत्म होने के साथ ही राज्य के सभी बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सामान्य चिकित्सा सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.

सरकार के साथ करीब 48 घंटे तक चली बैठक में जूनियर डॉक्टरों की चार सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी. इसके बाद एसोसिएशन ने तुरंत हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया. समझौते के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH), दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH), नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) और जेएलएन मेडिकल कॉलेज (JLNMCH) समेत सभी संबंधित अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों को सेवा देना शुरू कर दिया है.
बिहार में 20 हजार से अधिक वोटर्स का ऐलान, नहीं देंगे वोट, झाड़ू से मारेंगे
हड़ताल के दौरान अस्पतालों की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी. इलाज के लिए दूरदराज से आए सैकड़ों मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कई लोग डॉक्टर न मिलने की वजह से बिना इलाज के ही वापस लौटने को मजबूर हो गए थे. हालांकि हड़ताल समाप्त होने के बाद अब अस्पतालों में फिर से मरीजों को राहत मिली है.






















