Madhaura Vidhansabha 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 117) हमेशा से सुर्खियों में रही है। यह सीट न केवल जातीय समीकरण बल्कि राजनीतिक दल-बदल और पारिवारिक परंपराओं के कारण भी खास महत्व रखती है। पिछले तीन दशकों में इस सीट पर सत्ता परिवर्तन की दिलचस्प कहानियां रही हैं, जिसने इसे बिहार की राजनीति की हॉट सीट बना दिया है।
चुनावी इतिहास
1990 तक यहां जनता पार्टी और कांग्रेस का वर्चस्व रहा, लेकिन इसके बाद कांग्रेस का ग्राफ लगातार गिरा और वह इस सीट से नदारद हो गई। 1990 के चुनाव में निर्दलीय सुरेंद्र शर्मा ने जनता दल के यदुवंशी राय को हराकर राजनीतिक समीकरण बदल दिए। 1995 में यदुवंशी राय ने जनता दल के टिकट पर जीत दर्ज कर वापसी की और 2000 में आरजेडी के टिकट पर दुबारा विधायक बने। हालांकि, 2005 में हुए दो चुनावों में हार-जीत का सिलसिला राय परिवार और लाल बाबू राय के बीच चलता रहा।
2010 के बाद से मढ़ौरा में राजद का पलड़ा भारी नजर आया। यदुवंशी राय के बेटे जितेंद्र कुमार राय ने आरजेडी से टिकट पाकर लगातार जीत दर्ज की और इस क्षेत्र में अपना प्रभाव कायम रखा। हालांकि, उनके धुर विरोधी लाल बाबू राय ने भी निर्दलीय रहते हुए मजबूत चुनौती दी थी। लेकिन जैसे ही लाल बाबू राय ने जेडीयू का हाथ थामा, उनकी लोकप्रियता कम होती गई।
2020 के विधानसभा चुनाव ने इस सीट को फिर चर्चा में ला दिया। आरजेडी उम्मीदवार जितेंद्र कुमार राय ने जेडीयू प्रत्याशी अल्ताफ आलम को 11,385 वोटों से हराकर जीत हासिल की। उन्हें कुल 59,812 वोट मिले, जबकि अल्ताफ आलम को 48,427 वोट मिले। एलजेपी के विनय कुमार महज 6,550 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
जातीय समीकरण
मढ़ौरा की राजनीति में जातीय समीकरण अहम भूमिका निभाते हैं। यहां यादव, मुस्लिम और राजपूत मतदाता निर्णायक माने जाते हैं, जबकि ब्राह्मण मतदाता अक्सर सत्ता के पलड़े को संतुलन प्रदान करते हैं। क्षेत्र की कुल आबादी करीब 3.89 लाख है, जिसमें 92.31 प्रतिशत ग्रामीण और 7.69 प्रतिशत शहरी जनसंख्या है। अनुसूचित जाति के मतदाता 11.36 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति 0.07 प्रतिशत हैं।
मढ़ौरा औद्योगिक नगरी के रूप में भी पहचान रखती है, लेकिन चुनावी मुद्दों में रोजगार, विकास और जातीय समीकरण हमेशा प्रमुख बने रहते हैं। यही कारण है कि यहां हर चुनाव एक नई कहानी लिखता है और बिहार की राजनीति का महत्वपूर्ण संकेत देता है।






















