युवाओं के लिए खुशखबरी है. इंटेलिजेंस ब्यूरी (IB) की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांस्पोर्ट के पदों पर भर्ती निकाली गई थी. आज इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. आज के बाद किए गए आवेदन को स्वीकार नहीं किए जाएंगे.IB की इस भर्ती के तहत कुल 455 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. 455 से 219 पद जनरल कैटेगरी, 46 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 90 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 51 पद अनुसूचित जाति और 49 पद अनुसूचित जनजाति के लिए हैं. आवेदन करने वाले कैंडिडे्टस आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाएं.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और NDA को घेरा, मंत्री नितिन नवीन का बयान
- कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना जरूरी है.
- उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस (LMV) होना चाहिए.
- ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद से कार चलाने का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां के निवासी होने चाहिए.
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है.
- आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
- आयु की गणना 28 सितंबर 2025 को आधार बनाकर की जाएगी.






















