भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब जीता. इस ट्रॉफी को जीतते ही गौतम गंभीर ने भी अपने रिकॉर्ड में एक और इजाफा कर लिया.: भारत ने 2025 का एशिया कप जीतकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया का अब तक हुए 17 एशिया कप टूर्नामेंट में यह 9वां महाद्वीपीय खिताब है.
10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, IB ने निकाली भर्ती
फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. रविवार, 28 सितंबर को गौतम गंभीर पहले ऐसे क्रिकेटर बने जिन्होंने एशिया कप और आईसीसी ट्रॉफी दोनों को खिलाड़ी और मुख्य कोच के रूप में जीता. खिलाड़ी के तौर पर गंभीर 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2010 एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. वहीं मुख्य कोच के रूप में उन्होंने मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 28 सितंबर को एशिया कप का खिताब भारत को दिलाया.
गंभीर को जुलाई 2024 में टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. तब से उन्होंने मल्टी नेशन टूर्नामेंटों में कोच के रूप में अब तक सभी मैच जीते हैं. उनकी शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ भयावह घरेलू सीरीज के रूप में आई और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी हालत खराब हुई.






















