महाअष्टमी पर आज (मंगलवार) दुर्गा पूजा पंडाल से लेकर मंदिरों तक श्रद्धालुओं की भीड़ है. सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए लोग पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी महाअष्टमी पर कई मंदिरों में जाकर प्रार्थना की.नीतीश कुमार अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे. उन्होंने शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना की.
उपेन्द्र कुशवाहा के घर मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार पवन सिंह
पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर में भी जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा कराई. मुख्यमंत्री ने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी माता से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की.मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्रीश्री बड़ी देवी जी तथा श्रीश्री दलहट्टा देवी जी जाकर भी मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की.
पूजा-अर्चना के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि भी मौजूद रहे. इनके अलावा मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा सहित आयोजक एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे.






















