विधानसभा चुनाव से पहले लगातार राजद पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. केंद्र में बैठे हुए सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है. इससे आम आदमी परेशान है लेकिन नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जो केंद्र सरकार के साथ है वह चुप्पी साधे हुए हैं.
अनंत सिंह की पत्नी बेटों के साथ पहुंची डाक बंगला चौराहा, मां दुर्गा की पूजा अर्चना की
राजद कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर. पोस्टर में लिखा है। मुझे बिहार के हर एक व्यक्ति से प्यार है। मुझे लालू जी और तेजस्वी जी से भी प्यार है क्योंकि लालू जी गरीबों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ हैं इसके पहले भी एक पोस्टर के जरिए पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार पर निशाना साधा गया सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग के बीच अब सड़कों और पोस्टरों पर भी सियासत नजर आने लगी है।






















