बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। परबत्ता सीट से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार अब राजद का दामन थामने जा रहे हैं. तीन अक्टूबर को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में संजीव राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे. गोगरी भगवान हाई स्कूल मैदान में एक बड़ी सभा का आयोजन किया जा रहा है. तेजस्वी यादव खुद डॉ. संजीव को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. परबत्ता क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के कारण उनका राजद में जाना जदयू की बड़ी क्षति मानी जा रही है.
एशिया कप ट्रॉफी विवाद में BCCI के सामने घुटने टेके मोहसिन नकवी
डॉ संजीव पिछले कुछ समय से पार्टी से नाराज़ चल रहे थे. जदयू नेतृत्व के खिलाफ उनके बयान मीडिया में आ रहे थे. जब जनवरी 2024 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए में वापसी की थी, तब भी उनके रुख को लेकर चर्चा तेज थी. डॉ संजीव पर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की साजिश के मामले में EOU ने पूछताछ भी की थी. डॉ संजीव का आरोप है कि पार्टी के कुछ नेता उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं
डॉ संजीव के राजद में जाने से जदयू की परबत्ता सीट कमजोर पड़ सकती है, जबकि राजद को भूमिहार समुदाय में बड़ा फायदा मिल सकता है. वैसे 2020 के विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार डा. संजीव कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के दिगंबर प्रसाद तिवारी को महज 951 वोटों के अंतर से हराया था.






















