वैशाली जिले के हाजीपुर में दशहरे के मौके पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को एक महिला ने सड़क पर रोककर आपकी शिकायत रखीं।जानकारी के मुताबिक नित्यानंद राय हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा-अर्चना करने के बाद जैसे ही वे अगले कार्यक्रम की ओर रवाना हुए, उसी दौरान महादलित समुदाय की अनेना देवी नामक महिला ने उन्हें रोक लिया और अपनी समस्याओं को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की
Bihar News बाढ़ में गांजा पीने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या
महिला ने मंत्री से कहा जब तक आप हाजीपुर के विधायक थे तब तक हमारे सारे काम हो जाते थे, लेकिन जैसे ही आप विधायक पद से हटे, हमारे काम ठप हो गए। हम आपका चेहरा देखकर ही विधायक को वोट देते हैं, लेकिन जब हमारा काम ही नहीं होगा तो वोट कैसे देंगे
महिला ने मंत्री से कहा कि उनके परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया है। पहले उनके घर में तीन राशन कार्ड थे, लेकिन अब नाम हटा दिए गए हैं। बच्चों को नौकरी नहीं मिली, न ही उन्हें इंदिरा आवास, शौचालय और चापाकल जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। इस दौरान महिला के साथ और भी लोग मौजूद थे जिन्होंने अपनी-अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखीं।






















