रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC भर्ती 2025 की आधिकारिक नोटिस जारी कर दी है. रेलवे की इस भर्ती के तहत कुल 8,850 पद भरे जाएंगे. इनमें कुछ स्टेशन मास्टर के पद हैं, कुछ ट्रैफिक असिस्टेंट क्लर्क आदि के हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है. अभी केवल शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है.
हाजीपुर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को एक महिला ने बीच रास्ते में रोककर अपनी शिकायतें रख दीं
रेलवे की इस भर्ती (RRB Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2025 तय की गई है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं. इस भर्ती में दो स्तरों पर नियुक्तियां होंगी, ग्रेजुएट लेवल और अंडरग्रेजुएट लेवल.
ग्रेजुएट लेवल पर पद (RRB NTPC Recruitmen Graduate Level Post)
- स्टेशन मास्टर
- गुड्स ट्रेन मैनेजर
- ट्रैफिक असिस्टेंट
- चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर
- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट
- सीनियर क्लर्क
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए.
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 36 वर्ष
- आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.






















