भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक मोड़ लेकर आया. तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 448 रनों पर घोषित कर दी. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरी.
Bihar Weather बिहार में बारिश से तबाही, 24 घंटे की मूसलाधार बरसात
इस पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जड़ेजा ने शानदार शतक लगाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत जॉन कैंपबेल और टैगेनारिन चंद्रपॉल ने की. दोनों बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलते नजर आए. हालांकि, आठवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चंद्रपॉल का आत्मविश्वास तोड़ दिया.
ओवर की दूसरी गेंद पर चंद्रपॉल का शॉट सीधे नितीश कुमार रेड्डी के हाथों में गया. 22 वर्षीय ऑलराउंडर ने बाईं ओर लंबी छलांग लगाकर हवा में ही गेंद को लपक लिया. यह कैच इतना शानदार और मुश्किल था कि स्टेडियम के दर्शक और विशेषज्ञ सभी दंग रह गए.






















