बिहार के लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी पटना में जोरों पर है। दीघा से लेकर पटना सिटी तक गंगा के 91 घाटों और शहर के 62 तालाबों को व्रतियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और स्वच्छ बनाया जा रहा है। नगर निगम इस बार घाटों की सफाई, मरम्मत और सजावट पर 13.91 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। बढ़ते गंगा जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा घेराबंदी, रेलिंग, चेतावनी बोर्ड और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था को प्राथमिकता दी है।
प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट का सर्वे और मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। दीघा से दमराजी घाट तक कुल 40 हाई मास्ट लाइटें लगी हैं, जबकि कलेक्ट्रेट से दमराजी घाट तक लगभग 620 स्ट्रीट लाइटें स्थापित हैं।
घाटों पर बैरिकेडिंग, रेत भराई और एप्रोच रोड की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर है। प्रशासन ने तय किया है कि जिन घाटों पर जलस्तर का खतरा अधिक है वहां श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और उन्हें सुरक्षित घाटों की ओर निर्देशित किया जाएगा। इसके साथ ही, भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी।






















