भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का तलाक का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. बीते दिनों यह विवाद तब और बढ़ गया है, जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें ज्योति सिंह को पुलिस अधिकारियों की ओर से पवन के लखनऊ स्थित घर में जाने से रोका गया.
बिहार चुनाव को लेकर संजय झा का बड़ा बयान, बोले एनडीए के सभी दल एकजुट हैं
इसी बीच खेसारी लाल यादव अब भाभी के सपोर्ट में उतरे हैं. भाभी की इतनी बड़ी गलती तो नहीं है, उस महिला ने तो इतना बड़ा कोई अपराध नहीं किया होगा, आप अगर इतने लोगों को माफ कर सकते हैं, तो उनको भी कर सकते हैं. मैं भी चाहता हूं कि मेरा भी भतीजा आए. मेरी फैमिली में मेरी बहन तो नहीं है, लेकिन एक बेटी का बाप जरूर हूं, और महसूस कर सकता हूं कि अगर मेरी बेटी के साथ ऐसा कुछ हुआ, तो मैं क्या करूंगा. ज्योति भाभी को उन्हें माफ कर देना चाहिए. लाइफ में हर किसी से गलती होती है, और अगर उन्होंने कोई बड़ा अपराध किया है,तो आप मीडिया में सारी सच्चाई बता दीजिए. मैं पवन सिंह से प्यार करता हूं, लेकिन उनकी गलतियों पर पर्दा नहीं डाल सकता हूं, क्योंकि पवन सिंह मेरा घर नहीं चला रहे हैं. मैं चमचा नहीं हूं और ना ही चाटुकारिता करता हूं.
खेसारी ने आगे कहा, “मैं उनका चमचा नहीं हूं, जो अपनी पत्नी के साथ कर रहे हैं. एकदम गलत है. मेरी पत्नी मुझसे नहीं लड़ती है क्या, उसका हक है लड़ना, जो लोग महिला की इज्जत नहीं करता, वह क्या करेंगे. महिला ही समाज की सबसे बड़ी आईना है. महिला नहीं होती तो न खेसारी लाल यादव का जन्म होता






















