आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इन 23 जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो, अगले 48 घंटे के भीतर मौसम और भी बिगड़ने की संभावना जताई है. लगातार हो रही बारिश को लेकर बिहार में रात के समय तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकेगी.
बिहार चुनाव: महागठबंधन में तेजस्वी यादव के CM चेहरे को लेकर क्या बोले पप्पू यादव
बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण कई नदियां उफन आई है. खासकर कोसी नदी ने विकराल रूप ले लिया है और लोगों के लिए खतरा मंडराने लगा है. कोसी इलाके के कई घरों में पानी घुस गया है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से तटीय इलाकों पर निगरानी की जा रही है.
इसके अलावा पटना में मौसम की बात करें तो, सोमवार को दिनभर धूप-छांव का दौर जारी रहा. आज सुबह से ही धूप खिली हुई है. इसके साथ ही तापमान में हल्की गिरावट के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली.






















