मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया. जिसके बाद राज्य में प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. कई जिलों में बॉर्डर पर चेकपोस्ट बनाये जा रहे हैं और इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखनी शुरू कर दी गई है.
अमेरिका में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, पेट्रोल पंप पर पार्ट-टाइम कर रहा था ड्यूटी
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक, 29 अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है. जिले में शांति बनाये रखने और किसी भी तरह की हिंसा ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए जिला को सेक्टरों में बांटा गया है. कैमूर इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है. पांच चेकपोस्ट बनाये गए हैं. इसके साथ ही पैरामिलिट्री की 6 कंपनियां जिले में पहुंच चुकी है. कैमूर के एसपी हरि मोहन शुक्ला के मुताबिक, जिले में सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 72 कंपनियों की मांग की गई थी.
जानकारी के मुताबिक, बिहार में सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर भी अब चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी. पोस्टर, बैनर, प्रचार और फंडिंग से जुड़े हर एक्टिविटी के लिए प्रशासन से परमिशन लेना होगा.






















