Saran News सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक ठेला चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात रिविलगंज हाई स्कूल के पास रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 निवासी स्वर्गीय बीरबल राय के पुत्र 40 वर्षीय मनोज राय के रूप में की गई है। वह ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
पवन सिंह-ज्योति विवाद में ज्योति सिंह के पिता की एंट्री, सीएम योगी से मिलने पहुंचे लखनऊ
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मनोज राय मंगलवार की रात किसी व्यक्ति से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। बताया जाता है कि उसी दौरान आरोपी ने मनोज राय को सीने में गोली मार दी,
सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह मामला शराब पीने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि अन्य सभी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।






















