केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि बहुत अच्छा है चुनाव की तिथि की घोषणा हो गई है. हम लोग इंतजार कर रहे थे और 14 नवंबर को फिर से बिहार में NDA की सरकार बनेगी नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में.
मोहम्मद सिराज की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत का दबदबा
तेजस्वी यादव के बयान को लेकर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी जी ऐसे ही बोलते रहते हैं. मुंगेरीलाल का सपना जानते हैं न सपना देखने में किसी को कोई रोकावट नहीं है. हर ব্যক্তি को सपना देखने का हक है. खुद अपने आप को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बन गए हैं ऐसा कहीं होता है.
उनके माताजी और पिताजी के राज को बिहार में देखा है और बहुत बढ़िया से 15 साल देखा है. इसलिए अब इसमें बिहार की जनता नहीं फंसेगी. चिराग और मांझी के नाराजगी को लेकर ललन सिंह ने कहा कि आपकी नाराजगी आपका परसेप्शन है आप अपना परसेप्शन दूसरे पर मत थोपीये.






















