खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह का फुल सपोर्ट किया और बिहार की जनता से उनके फेवर में वोट करने की भी अपील की. मीडियाकर्मियों ने खेसारी लाल यादव से यह सवाल किया कि अगर ज्योति सिंह काराकाट से चुनाव लड़तीं हैं तो क्या वे सपोर्ट करने आयेंगे या फिर नहीं. इसका जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा, ज्योति जी को कोई टिकट दे या ना दे लेकिन मैं बिहार की जनता से एक बात कहना चाहता हूं कि उस महिला को कोर्ट ने अभी तक कोई डिसीजन नहीं दिया.
RRB NTPC Graduate Admit Card 2025 जारी
उस महिला को अपने पति से भी इंसाफ नहीं मिल रहा है. एक बार अगर वो निर्दलीय भी आती हैं ना तो आपलोग उस महिला को सपोर्ट जरूर कीजिए. इस दौरान खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह को अपनी भाभी और मां बताया. उन्होंने यह भी कहा, वे ज्योति सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने जरूर जायेंगे. आगे यह भी कहा, अगर जनता उस महिला का साथ नहीं देगी तो मुझे लगता है कि उनके पास खोने के लिए और कुछ नहीं बचेगा.
खेसारी लाल यादव ने कहा, जिंदगी में ऐसा नहीं है कि मेरे लफड़े नहीं हुए हैं. लेकिन मैं अपनी फैमिली को प्रायोरिटी देता हूं. क्योंकि मेरे जीवन में जब कुछ नहीं था तो उस वक्त वो महिला मेरे साथ खड़ी थी, जिसका नाम चंदा है. मालूम हो, चंदा देवी खेसारी लाल यादव की पत्नी हैं और चर्चा है कि वे भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकतीं हैं.






















