आज बुधवार की शाम एक बार फिर से राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं। बता दें कि कल भी राजद कार्यकर्ताओं ने रेखा पासवान के खिलाफ राबड़ी आवास के बाहर घंटों हंगामा किया था।
खेसारी लाल की पत्नी का सीट हो गया कन्फर्म, चंदा देवी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे सुपरस्टार
बता दें कि बिहार चुनाव में टिकट दावेदारों की पूरी भीड़ अब पटना की सड़कों पर दिन-रात एक नेता के यहां से दूसरे नेताओं के घर पहुंच रही है। राजद में टिकट की मांग को लेकर वाले प्रत्याशियों की सबसे अधिक भीड़ राबड़ी आवास पर लग रही है। इसी कड़ी में कल मंगलावर को मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान के खिलाफ राजद समर्थक दो गुटों में बंट गए और जमकर बवाल काटा था।
सूत्रों के अनुसार, कई विधानसभा क्षेत्रों के समर्थक एक-दूसरे पर नारेबाजी करते हुए भिड़ गए। समर्थकों ने “जिंदाबाद-मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए अपने-अपने नेताओं को टिकट देने की मांग की। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि कुछ गुट वर्तमान विधायकों को दोबारा टिकट देने के विरोध में थे, जबकि कुछ समर्थक उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।






















