बिहार में आज एनडीए गठबंधन को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. बिहार एनडीए के सारे नेता आज दिल्ली में जुटे हैं. जीतन राम मांझी भी दिल्ली में हैं, जबकि चिराग पासवान पहले से ही वहां मौजूद हैं. बिहार NDA में सीट बंटवारे को लेकर जारी चर्चाओं के बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वे सभी सही नहीं हैं। कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि अभी भी सीटों को लेकर बातचीत जारी है और अंतिम निर्णय होना बाकी है।
Bihar Election 2025 : 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले वोटर घर से दे सकेंगे वोट
उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली जा रहा हूं, वहीं पर अब बातचीत होगी। कुशवाहा के इस बयान से साफ है कि NDA के भीतर सीटों का समीकरण अब भी पूरी तरह तय नहीं हुआ है। बिहार की राजनीति में इस बयान ने नए सियासी संकेत दे दिए हैं, जहां हर दल अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटा है।






















