पटना में आज तेजस्वी यादव ने सड़क किनारे छात्रों से बात की. इसके बाद उन्होंने युवाओं संग बैट-बॉल भी खेला. इस चुनावी माहौल के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज युवाओं के साथ दिखें. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर युवाओं से बातचीत की. इसके साथ ही क्रिकेटर वाले मूड में भी दिखें.
आनंद मोहन और लवली आनंद के छोटे बेटे चेतन आनंद नवीनगर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे
जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने आज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से बातचीत की. छात्रों ने तेजस्वी यादव के सामने अपनी समस्याएं रखीं, जिसमें पेपर लीक की घटनाएं और समय पर बहाली पूरी न होना के साथ अन्य जरूरी मुद्दे रहे. जवाब में तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार बनने पर शिक्षा व्यवस्था और भर्ती प्रक्रिया में सुधार किया जायेगा.






















