बिहार में आज एनडीए गठबंधन को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. बिहार एनडीए के सारे नेता आज दिल्ली में मौजूद हैं. जेपी नड्डा के घर पर आज बिहार कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा भी दिल्ली में हैं, जबकि चिराग पासवान पहले से ही दिल्ली में मौजूद. आज सीटों का ऐलान किया जा सकता है.
LJPR की बैठक खत्म, चिराग पासवान लेंगे सीटों और गठबंधन पर फैसला
एनडीए हो या महागठबंधन, सीटों को लेकर हर जगह रार है. एक तरफ चिराग माने तो मांझी रूठे हुए हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि एनडीए में सीटों पर लगभत सहमति बन चुकी है. वहीं महागठबंधन में भी कुछ सीटों पर मामला फंसा हुआ है.
गठबंधन के प्रमुख सहयोगी जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी इस बैठक के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि आज की इस बैठक में NDA के भीतर सीटों के बंटवारे की अंतिम रूपरेखा तय कर ली जाएगी.





















