विधानसभा चुनाव को लेकर मची हलचल के बीच तेज प्रताप यादव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो गयाजी जिले के वजीरगंज का है. जहां तेज प्रताप पहुंचे थे. एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें देखा गया कि वे खुद ही जलेबी बना रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने जलेबी का स्वाद चखा और दुकान के मालिक को पैसे भी दिये. इस दौरान देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई. कई लोगों ने तेज प्रताप यादव के साथ सेल्फी ली और उनके नाम के नारे भी लगाये.
उन्होंने कहा, पिछले सालों में विकास कार्य के नाम पर अन्य पार्टी के नेताओं की तरफ से सिर्फ झूठ बोला गया है. यहां की मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था में भारी कमी है. यहां के किसी भी बहरूपिया के चक्कर में नहीं पड़ना है






















