बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है, जहां नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सीट बंटवारे पर हलचल मची हुई है। महागठबंधन (INDIA) को आज एक बड़ा झटका लगा है, जब RJD के दो विधायकों—चेतन आनंद और संगीता कुमारी—ने इस्तीफा दे दिया। इससे RJD को नुकसान तो हुआ ही है, साथ ही चेतन आनंद की सीट (बिक्रम, पटना जिला) पर अब बदलाव की संभावना बढ़ गई है। दूसरी ओर, एनडीए में सीट बंटवारे के बाद जीतन राम मांझी की नाराजगी पर BJP ने साफ जवाब दिया है, जो गठबंधन की एकजुटता को मजबूत करने की कोशिश लग रही है।
संजय झा के आवास पर एनडीए की बैठक.. शाम तक होगा उम्मीदवारों का ऐलान
RJD को अब इन 7 सीटों (जिनमें चेतन आनंद की बिक्रम शामिल) पर नए चेहरे तलाशने पड़ रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इनमें से 1-2 सीटें गठबंधन सहयोगियों (जैसे कांग्रेस या VIP) को दी जा सकती हैं। तेजस्वी यादव नए युवा चेहरों को मौका देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, जिससे सिटिंग विधायकों की टेंशन बढ़ गई है।
BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “मांझी जी बहुत खुश हैं, नाराजगी कहां है? आज ही उनसे मुलाकात हुई, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं। एनडीए में कोई दिक्कत नहीं, हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।” केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने X पर लिखा, “एनडीए परिवार सौहार्दपूर्ण तरीके से एकजुट है, नीतीश जी को फिर CM बनाने का संकल्प।” JDU के संजय झा ने भी कहा, “बिहार तैयार है, फिर से एनडीए सरकार।





















