भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देशानुसार, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण (6 नवंबर) की तैयारियां तेज हो गई हैं। 18 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) ने 11 अक्टूबर 2025 को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT का पहला रैंडमाइजेशन पूरा कर लिया है। ये मशीनें प्रथम स्तरीय जांच (FLC) में पास हो चुकी हैं,
मोकामा में अनंत सिंह का काफिला रुका, वोट बहिष्कार बैनर पर लोगों की फरियाद सुनी—मैनेजर को लगाई फटकार
जिससे मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। यह प्रक्रिया बिहार के 38 जिलों में से उन 18 जिलों में हुई, जहां पहले चरण में 61 सीटों पर मतदान होना है। पटना, भागलपुर, बेगूसराय, गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर और सीवान। इनमें मोकामा (पटना) जैसी हाई-प्रोफाइल सीटें शामिल हैं।

पहले चरण के लिए 61 विधानसभा सीटों पर करीब 15,000 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। प्रत्येक बूथ पर एक EVM और VVPAT लगेगा, जिसमें औसतन 1,200-1,500 वोटर होंगे। कुल 18,000+ मशीनें आवंटित।






















