पटना (बिहार), 15 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले महागठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस में आंतरिक कलह ने जोरदार रूप ले लिया है। दिल्ली से लौटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं—प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और विधायक दल नेता शकील अहमद खान—के पटना एयरपोर्ट पर आगमन के दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचा दिया। पप्पू यादव के समर्थक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां कार्यकर्ताओं ने “चोर-चोर” के नारे लगाते हुए 5 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं से की बात, चुनाव के लिए दिया नया नारा
बुधवार देर शाम जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, पटना। नेता दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के साथ महागठबंधन में सीट बंटवारे की बैठक से लौट रहे थे। कार्यकर्ताओं का गुस्सा विक्रम विधानसभा सीट पर टिकट वितरण को लेकर भड़का। आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने 5 करोड़ रुपये लेकर टिकट बेचा है। पप्पू यादव के समर्थक को निशाना बनाते हुए नाराज भीड़ ने नेताओं को घेर लिया।
वीडियो में दिख रहा है कि शकील अहमद खान को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। वे किसी तरह अपनी गाड़ी तक पहुंचे और जान बचाकर भाग निकले। राजेश राम और अन्य नेताओं को भी सुरक्षा में वहां से खदेड़ा गया। महिलाओं समेत कार्यकर्ताओं ने “टिकट बेचा, चोर-चोर” के नारे लगाए।






















