बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के नामांकन के दौरान कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से एक अनोखा नजारा देखने को मिला। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी धीरज सिंह उर्फ भान सिंह ने अपने पार्टी के चुनाव चिह्न ‘हाथी’ पर सवार होकर नामांकन पत्र दाखिल किया। यह दृश्य भभुआ शहर में लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा, जहां सैकड़ों समर्थक उनके साथ रोड शो में शामिल हुए।
पटना में कांग्रेस में बगावत: टिकट वितरण पर हंगामा, ‘टिकट चोर गद्दी छोड़ो’ के नारे
धीरज सिंह हाथी पर सवार होकर नामांकन कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपना पर्चा भरा। इस दौरान उनके समर्थकों ने नारे लगाए और ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। बसपा के इस अनोखे अंदाज को पार्टी की ताकत और एकजुटता का प्रतीक बताया जा रहा है। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में धीरज सिंह ने सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जमा खान पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “मंत्री जी सिर्फ हूटर बजाने वाले नेता हैं, जो गाड़ियों के काफिले के साथ आते हैं लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं करते। चैनपुर के मैदानी और पहाड़ी इलाके आज भी बुनियादी सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क से वंचित हैं। अगर जनता ने मौका दिया, तो हम चैनपुर को नया विकास मॉडल देंगे।”
बसपा ने चैनपुर सीट के लिए धीरज सिंह को 2 अक्टूबर को टिकट दिया था। पार्टी ने कैमूर जिले की चारों सीटों—भभुआ, मोहनिया, रामगढ़ और चैनपुर—पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इस चुनाव में बसपा एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए चुनौती बन सकती है, खासकर दलित-बहुजन वोट बैंक के कारण। धीरज सिंह ने कहा कि चैनपुर की जनता इस बार बसपा को आशीर्वाद देगी और क्षेत्र के पिछड़े प्रखंडों जैसे अधौरा को मुख्यधारा से जोड़ेंगे।






















