मुजफ्फरपुर के बोचहां उपचुनाव (Bochahan Byelection) को लेकर प्रदेश की राजनीति दिन प्रतिदिन गर्म होते जा रही है। वहीं जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सारे दल अपनी-अपनी तरफ बाजी मारने की बात कर रहे हैं। वहीं यूपी चुनाव से ही बीजेपी और मुकेश सहनी आमने-सामने हैं। भाजपा विधायक सहनी को बिहार सरकार के मंत्री पद से नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। मुकेश सहनी के लिए इस समय परीक्षा की घड़ी है। वहीं जनता जनार्दन ही तय करने वाली है की बोचहां सीट का ताज किसे दिया जाए।
राजद को मौका देने के लिए धन्यवाद
इसी बीच आज राजद के बोचहां सीट के उम्मीदवार अमर पासवान ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया। अमर पासवान ने जीत का दावा ठोंकते हुए लालू यादव और तेजस्वी यादव को मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी मिल रही है कि गरीबों के नेता लालू यादव मेरी मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में राजद का साथ मिला और मुझे अपने सिम्बल से चुनाव में जाने का अवसर दिया इसके लिए मैं आभारी हूं। अमर पासवान ने जीत का दावा ठोंकते हुए कहा कि बोचहां की जनता 12 तारीख को होने वाले उपचुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने वाली है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता का एक-एक वोट राजद के झोली में ही जाएगा।
VIP से रमई राम की बेटी गीता कुमारी प्रत्याशी
वहीं मुकेश सहनी को लेकर उन्होंने कहा कि उनसे कोई फर्क नही पड़ता है मेरे कार्यकर्ता लाख-लाख के बराबर है। बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चल रही खींचातानी के बीच अमर पासवान ने मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को छोड़ आरजेडी का दामन थाम लिया था। अमर पासवान को VIP अपना प्रत्याशी बनाने वाली थी लेकिन अंत समय में स्वर्गीय मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान ने आरजेडी का दामन थाम लिया। जिसके बाद आरजेडी ने उन्हें बोचहां से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी ने बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि VIP से रमई राम की बेटी गीता कुमारी प्रत्याशी है। बतातें चलें कि बोचहां उपचुनाव 12 अप्रैल को होने वाला है वहीं 16 अप्रैल को मतगणना होगी।
उसके बाद पूर्व मंत्री व बोचहां का नौ बार प्रतिनिधित्व कर चुके रमई राम व उनकी बेटी गीता देवी पहुंचीं और अपना पर्चा भरा। वीआइपी सुप्रीमो व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी की अगुवाई में डा. गीता देवी ने भीअपने पर्चे दाखिल किए। भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित की जा चुकीं बेबी कुमारी ने भी अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल कर दिए हैं।