होली के दौरान नालंदा (Nalanda) जिले में दबंगों द्वारा महिला समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव नालंदा जिले के अलावा गांव पहुंचे हैं। पप्पू यादव परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अब आम आदमी प्रदेश में सुरक्षित नही है। वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब गरीब रहेगा हीं नहीं तो कुर्सी किस काम की।
स्पीडी ट्रायल की मांग
नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट की राजनीति करने वाले बिहार और भारत के गरीबों को न्याय दिला पाएगा? जाप प्रमुख ने कहा कि क्या अब देश और प्रदेश को माफिया अपराधी चलाएंगे? मृतक के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को बीस-बीस लाख का मुआवजा और एक-एक सरकारी जॉब दिया जाए। वहीं पप्पू यादव ने कहा कि स्पीडी ट्रायल चला कर अपराध करने वाले को फांसी की सजा दी जाए. वहीं गांव में पुलिस चौकी बनाने की भी मांग कर दी। बता दें इस गांव में होली के दौरान दो महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गए थें. वहीं हिलसा थाना इलाके में एक युवक को तेजाब जलाकर मार दिया गया जबकि कराय परसुराय में भी एक महिला की हत्या हुई थी।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/Screenshot-2022-03-23-180534.png)