बिहार विधानसभा उपचुनाव के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी बेबी कुमारी के समर्थन में आयोजित की गई थी। सभा में बोलते हुए चिराग पासवान ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वह लगातार राज्यभर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जो माहौल दिख रहा है, उससे स्पष्ट है कि एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है।
महागठबंधन के नेता अभी भी एसी कमरों में बैठे हैं, जबकि नीतीश कुमार जैसे नेता जमीन पर उतरकर प्रचार कर रहे हैं। चिराग ने कहा, “महागठबंधन की एकता टूट चुकी है, वे मुंगेरिलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जहां एक चेहरे का वर्चस्व है, वहां गठबंधन धर्म का पालन कैसे होगा? राहुल गांधी कहां हैं? अगर वे गठबंधन को नहीं संभाल सकते, तो बिहार की 14 करोड़ जनता को कैसे संभालेंगे?”
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा जैसी करारी हार महागठबंधन को बिहार में भी झेलनी पड़ेगी। चिराग ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि बेबी कुमारी को जिताकर बोचहां में विकास की नई इबारत लिखें, क्योंकि एनडीए की सरकार ही बिहार को नंबर वन राज्य बनाएगी। सभा में हजारों की संख्या में समर्थक उमड़े, और चिराग के संबोधन पर जोरदार नारेबाजी हुई। यह उपचुनाव एनडीए और महागठबंधन के बीच की जंग को और तेज कर रहा है, जहां जातीय समीकरण और विकास के मुद्दे प्रमुख हैं।






















