बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन ने राघोपुर से अपनी उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव को गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया। इस घोषणा के तुरंत बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। पूनावाला ने तेजस्वी के ‘भागीदारी मॉडल’ वाले दावों को निशाना बनाते हुए इसे ‘रंगदारी मॉडल’ करार दिया और कहा कि महागठबंधन में आंतरिक कलह इतनी गहरी है कि पहले अपने भाई-बहन और सहयोगी दलों को ही एकजुट करने की कोशिश करें।
पीएम मोदी का बिहार चुनावी संदेश: जंगलराज को सबक सिखाने का आह्वान, वोट की ताकत पर जोर
महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी को सीएम पद का चेहरा बनाने के साथ ही वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया गया। तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम बिहार के विकास के लिए एकजुट हुए हैं। महागठबंधन मिलकर 20 साल पुरानी ‘दोगली इंजन’ सरकार को उखाड़ फेंकेगा, जिसमें एक इंजन भ्रष्ट है तो दूसरा अपराधी।” उन्होंने एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन ने अपना सीएम चेहरा घोषित करने के लिए एक भी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की।
इस बीच, शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने कहा, “जनता की जमीन लूटकर रोजगार देना, इस मॉडल को भागीदारी मॉडल नहीं कहते बल्कि रंगदारी मॉडल कहते हैं। जनता को साथ में लेकर सरकार चलाने की बात तो दूर है, पहले आप अपने भाई और बहन को तो साथ ले लीजिए, पप्पू यादव को साथ ले लीजिए या अपने साथी दलों को ही साथ ले लीजिए। हमने तो पहले ही कह दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है। आज तेजस्वी यादव की इन चिंताओं को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उनको भी वास्तविकता पता है कि एनडीए की ही सरकार बनने वाली है। तेजस्वी यादव को भी यकीन नहीं है कि वे मुख्यमंत्री बनने वाले हैं और वे आश्वस्त हैं कि एनडीए का ही मुख्यमंत्री बनेगा।”






















