बिहार में छठ महापर्व की धूम के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आज छठ के दूसरे दिन (खरना) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास पर पहुंचकर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने परिवार से मुलाकात की, छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं और तस्वीरें भी खिंचवाईं। यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की पूर्व संध्या पर NDA सहयोगियों के बीच नजदीकी को रेखांकित करता है।
यह मुलाकात बिहार चुनावी समर में NDA की एकता का मजबूत संदेश दे रही है। सियासी विश्लेषकों का मानना है कि JDU और LJP (RV) के बीच बेहतर तालमेल से गठबंधन को फायदा होगा। चिराग पासवान ने कहा, “बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है,” जो नीतीश के प्रति उनकी वफादारी को दर्शाता है।
रविवार शाम को सीएम नीतीश कुमार चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे। वहां चिराग की बुआ छठ पूजा कर रही थीं। नीतीश कुमार ने खरना का महाप्रसाद ग्रहण किया, परिवार के सदस्यों का हालचाल जाना और छठ की बधाई दी। चिराग पासवान ने स्वागत किया और कहा, “आइए सर, सबसे मिलवाता हूं।”






















